बीकानेर,आज भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने संत रविदास जयंती पर सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम मनाया आज रविशेखर मेघवाल द्वारा आयोजित इस भक्तिमय संत रविदास जी की जयंती के कार्यक्रम में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से विभिन्न गणमान्य लोग और संगीत नामचिन लोगो ने भाग लेकर कार्यक्रम में समा बांधा कार्यक्रम की शुरूआत श्री रविशेखर मेघवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विजय आचार्य, उपमहापौर श्री राजेन्द्र पंवार और गणमान्य लोगो के साथ दीप प्रवजलन से किया भाजपा नेता श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा की संत रविदास एक महान मानवतावादी एवं धर्म सुधारक संत थे। उन्होने अपना जीवन जातिविहिन और भेदभावरहित समाज के निर्माण में लगाया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विजय आचार्य ने कहा की संत रविदास वो संत थे जिन्होने हम सभी को प्रेम और इज्जत से जीने की सीख दी, वही उपमहापौर राजेन्द्र पंवार अपने विचार रखते हुए कहां की संत रविदास जी से ही हमें यह सीखने को मिलता है कि किसी भी व्यक्ति की उच्च नीच का आंकलन उसकी जाति से नही बल्कि उसके कर्म से होता है इसके साथ कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, दिलीप पुरी, चम्पालाल जी गेदर, रामेश्वर जी पारीक, सम्पत जी पारीक के साथ कई बुद्धिजीवियों ने आज की संगोष्ठि में श्रोताओं को मन्द्रमुक्त किया वही दुसरी ओर बीकानेर की सरजमी सें मुम्बई की मायानगरी में अपनी सुरीली आवाज द्वारा बीकानेर का नाम रोशन करने वाले भाई अली-गनी की शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मनमोया इसके साथ कार्यक्रम में शिवजी कलाकार, शिवजी परिहार, बद्रीजी, गौरीशंकर जी सोनी, सुरेन्द्र जी पारीक और विनीत जी, रमेश कुमार वर्मा ने अपनी सुरीली आवाज से शानदार भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की खुबसुरती को बढ़ाया है। आज के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, उपमहापौर राजेन्द्र जी पंवार, चम्पालाल जी गेदर, महावीर जी चारण, दिलीप पुरी, सुमन छाजेड़, कोडाराम भादू, श्रीचंद जी खीचड़ रामेश्वरजी पारीक, किसनाराम गोदारा, विनोदगिरी जी गुसाई, मोतीलाल जी हर्ष, श्रवण जी कुमावत सम्पत जी पारीक, पार्षद शिवजी परिहार, बजरंग सोखल, विकास सियाग, विनोद धवल, श्याम सिंह हाडला भंवरलाल जी साहु, रामदयाल पंचारिया, पुनीत स्वामी, पलाना मंडल अध्यक्ष सहीराम चौधरी, कोलायत मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत, खाजुवाला मंडल अध्यक्ष जोगिन्द्र सिद्धु, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, सुमेर सोढा, महावीर जी रोड़ा, ओमप्रकाश जी मेघवाल, एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया, नयाशहर मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, प्रकाश बारूपाल, राज कडेला, पंकज पंवार, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया ।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक