Trending Now

बीकानेर,हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पलाना जनसभा को लेकर भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने बीकानेर के उदयरामसर, आम्बासर, पलाना देशनोक आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों को सभा में आने हेतु पीले चावल बांटकर न्यौता दिया।  आज भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने पलाना में होने वाली प्रधानमंत्री जी की जनसभा की तैयारियों को लेकर दौरा किया। श्री रविशेखर मेघवाल ने आमजन से सम्पर्क कर बताया की माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पलाना में 26,000 करोड रूपये से अधिक लागत वाली नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की पीएम मोदी के आने से सभी लोग बहुत उत्साहित और खुशी की लहर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आ रहे है।  श्री मेघवाल ने बताया कि बॉर्डर पर हमारी सेना द्वारा एक भी ड्रोन नहीं गिरे दिया और हमारी सेना द्वारा पाकिस्तान में नुकसान किया यह सभी को पता है। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि इतनी गर्मी होने के बावजूद भी माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति लोगों में उत्साह वो उन्हें खींचकर ला रहा है, ये जो भीड आयेगी वो दिखायेगा की आमजन में मोदी जी के प्रति लोगों में कितना प्यार है। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया किया जायेगा साथ ही पलाना सभा स्थल से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के विभिन्न स्थानों पर बने 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकापर्ण भी किया जायेगा। मेघवाल ने बताया कि आमजन से जनसम्पर्क के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आमजन काफी उत्साह है सभी पीएम के स्वागत के लिये उत्साहित है।

Author