Trending Now




बीकानेर,भाजपा नेता ही पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ी कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने से नाराज भाजपा पदाधिकारी व पार्षद ने थाने में ही धरना दे दिया। करीब नौ घंटे चली गहमागहमी के बीच इस बीच एक पुलिसकर्मी के कमेंट ने आग में घी का काम किया। मुख्य मुद्दे के साथ ही पुलिसकर्मी का व्यवहार बड़ा मुद्दा बन गया। आखिरकार एसपी तेजस्वनी गौतम ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया तब जाकर मामला शांत हुआ। जानकारी मिली है कि भाजपा नेता श्याम सिंह हाडलां बीछवाल थाने अपनी पार्षद पत्नी लक्ष्मीकंवर के साथ इस बात पर नाराजगी जताने गये कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। दो-तीन मामलों में चोरी के सीसीटीवी फुटेज,चोरी करने वालों के नाम,पते,फोटो सहित पुलिस के दो दिये इसके बावजूद चोरों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं परिवादी को बुलाकर थाने में बिठाया जा रहा है। हाडला को लगा कि इतना सब करने के बाद भी पुलिस नजरअंदाजी कर रही है तो तैश में आ गये। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने उनके सामने ही ‘जाति और गांव को लेकर बुरा कमेंट कर दिया। ऐसे में हाडला बिफर गये। पार्षद पत्नी लक्ष्मीकंवर के साथ थाने में ही धरने पर बैठ गये। बात एसपी तक पहुंची तो मौके पर डीएसपी से लेकर एडिशनल एसपी तक को भेजा। हाडला इस बात पर अड़ गये कि चोरियों पर तुरंत कार्रवाई करने के साथ ही पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई हो। पूरा घटनाक्रम सोमवार दोपहर से लेकर देर रात तक चला। आखिरकार देर रात पुलिसकर्मी रमेश को सस्पेंड करने की बात पर हाडला ने धरना समाप्त किया।

 

Author