
बीकानेर,आज शाम को 4:25 पर चोपड़ा बाड़ी तो तोलियासर भेरूजी मंदिर जी के मंदिर के पास गंगा सर बीकानेर में दुकान में घुसकर की मारपीट जिसमें दुकानदार अशोक छिपा हुआ घायल अशोक छुपा के पैर की अंगुली में चोट आया है सिर में चोट लगी है गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाने आए तो गंगाशहर पुलिस कार्मिकों ने पीड़ित अशोक छिपा को ही लॉकअप में बंद कर दिया है और दोषियों के साथ मिलकर प्रार्थी को ही धमका कर गए हैं कि समझौता कर लो वरना यहां कुछ भी नहीं होगा चाहे तुम किसी के पास भी जाओ कहीं भी पहुंच लगाओ पास कोई सुनवाई नहीं होगी पीड़ित की न कोई मेडिकल करवाई गई है गंगाशहर पुलिस थाने के ड्राइवर विश्नोई नाम न पिडितो को ही उलटा धमकाया है कि यहा कुछ नहीं होगा चाहे जो कर लो