Trending Now




बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में समसामयिक मुद्दों को लेकर सक्रिय भाजपा नेता महेश व्यास ने आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौतियों को लेकर वर्तमान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला को सरकार बनने से पूर्व उनके द्वारा दिए गए एक वचन को याद दिलाते हुए कहा है कि जब भाजपा सरकार ने बिजली का निजीकरण किया था तब कल्ला जी ने अनशन किया और कहा कि हमारी सरकार बनते ही बिजली का निजीकरण बंद कर देंगे, चूंकि सरकार और बिजली कंपनी में करार हुआ था कि अगर बिजली कंपनी अपनी सेवाएं सुचारू रखने में असमर्थ रहती है तो यह अनुबंध निरस्त किया जा सकता है ।

आज सरकार का साढ़े चार वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है, डॉक्टर बीड़ी कल्ला इस दौरान ऊर्जा मंत्री का भी कार्य देख चुके है, उस समय भी जनता से किया अपना वादा पूरा नहीं कर पाए, आए दिन अघोषित बिजली कटौती के चलते शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक प्रदेशवासी परेशान है इसमें घरेलू उपभोक्ता, व्यावसायिक उपभोक्ता तथा किसान वर्ग सहित अन्य सभी वर्ग बिजली कटौती से परेशानी का सामना कर रहे हैं, भाजपा नेता व्यास ने वरिष्ठ शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से अनुरोध किया है कि वह जनता को दिया अपना वचन निभाए बिजली व्यवस्था का अनुचित प्रबंध कर रही बिजली कंपनी का अनुबंध तुरंत समाप्त को जनता को राहत प्रदान करें।

Author