Trending Now












बीकानेर,भाजपा नेता महावीर रांका ने सीएम अशोक गहलोत को बीकानेर आगमन पर ईसीबी कार्मिकों से जुड़े दो ज्ञापन दिए। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि अधिकारियों की हठधर्मिता और भ्रष्ट आचरण के चलते इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर अपनी साख खोता जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि कॉलेज में 18 अशैक्षणिक कार्मिकों को राजनैतिक दुर्भावना के चलते निष्कासित कर दिया गया था। हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों की भी पालना नहीं की जा रही है। विगत 20 मार्च को भी हाईकोर्ट द्वारा अवमानना याचिका में सुनवाई करते हुए कार्मिकों को माह मार्च 2023 का वेतन दिनांक 7 अप्रेल 2023 तक भुगतान किए जाने संबंधित आदेश प्रसारित किए गए हैं, किन्तु तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते इस विषय पर निर्णय नहीं किया जा सका है। दूसरे ज्ञापन में ईसीबी में हुए करीब 21 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच की मांग की है। उक्त प्रकरण में मात्र एक कार्मिक के विरुद्ध एफआईआर करवाकर लीपापोती की गई है। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने उक्त दोनों मामलों में न्यायसंगत कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, भाजपा नेता इंद्र ओझा, मोहिम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, तेजाराम राव, शंभु गहलेात, जगदीश मोदी, आनन्द सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सींवर व कैलाश पारीक आदि शामिल रहे।

Author