Trending Now













बीकानेर,बीकानेर पिछले दो चार सालों में नशे का कारोबार बढ़ गया जिससे युवा पीढी इसमें लिप्त होती जा रही है। अगर बात शहर बीकानेर की करें तो शहर में लडक़े व लडकियां इसमें लिप्त हो गये है। युवा वर्ग को नशे लेने का फैशन बना गया है। इसको रोकने के लिए भाजपा नेताओं ने अब कमर कस ली और नशे के कारोबारियों को खुली चेतावनी दी कि किसी भी तरह से बीकाणा शहर में नशे का कारोबार नहीं होने देंगे। भाजपा नेता पिछले कई महिनों से इसके लिए मुहिम छेड रखी है। हाडला के विरोध करने पर नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर इससे नशेडी नाराज हो गये । इसके चलते शनिवार रात्रि को हाड़ला पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और पत्थर व ईंटे मारी गई ये तो गनीमत रही कि हाडला बचकर निकल गये। इसको लेकर रविवार को भाजपा नेता श्यामसिंह हाडला पर हुए हमले के विरोध में आज बड़ी संख्या में लोगों ने सदर पुलिस थाने का घेराव किया। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी पहुंची। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवारी से मिले नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आश्वसन के बाद घेराव खत्म किया गया। हम नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही करेंगे और नशा किसी भी तरह से नहीं बेचने देंगे। थानाधिकारी ने कहा कि उम गश्त के दौरान भी नशा रोकने का प्रयास करगे व कुख्यात जगहों पर हम लगातार रेड करेंगे। नशे के इस कारोबार मे पुलिस की मिलीभगत का जो आरोप लगाया है उस पर ध्यान दिया जायेगा और कार्यवाही की जायेगी।

Author