बीकानेर बीकानेर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा तय किए गए प्रवास के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष व चितौड़गढ़ सांसद बीकानेर जिले मे प्रवास पर रहे जिसके के तहत आज दुसरे दिन भाजपा बीकानेर देहात के संगठनात्मक कार्यक्रमों की बैठक के तहत प्रथम चरण में जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय समतानगर मे हुई। इस बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान व आगामी समय में प्रदेश द्वारा निर्धारित लक्ष्यो की पूर्ति हेतु कार्य योजना तय की गई ! इस बैठक मे जिला संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई विधायक सुमित गोदारा जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध शामिल हुए ! उसके बाद द्वितीय चरण मे जिला कार्यालय मे मण्डल अध्यक्षों मण्डल प्रभारियों व मोर्चा जिलाध्यक्षों के साथ जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई जिसमें बोले प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने संगठनात्मक दिशानिर्देश देते हुए कहा सभी मण्डलो में बुथ कार्यकारिणी शक्ति केन्द्र के साथ मण्डलो में मोर्चा की शीघ्र कार्यकारिणी बनाकर कर जिला कार्यालय भेजे साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा जहां मण्डल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी निष्कर्ष है उनको बदलकर उसके स्थान पर दुसरे सक्रिय कार्यकर्ता को मौका दो भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसके कार्यकर्ताओं ने इस कोराना महामारी में सबसे ज्यादा जनसेवा के कार्य किये साथ कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान बढ़ाया है आज तक हुए टीकाकरण अभियानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय मे कम समय में कोराना के टीके का आविष्कार कर स्वदेशी निर्मित टीकाकरण कर लोगों की जान बचाई। जिला प्रभारी काशीराम गोदारा ने सम्बोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण देश को अपना परिवार मानती है पार्टी की आदर्श कार्यपद्धती के कारण हम आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है ! हर स्तर पर संगठन को सक्रिय और जागरूक राजनीतिक दल की भूमिका आने वाले समय में निभानी है ! बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि अब तक कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव के साथ जो कार्य किए हैं यह अपने आप में उदाहरण है साथ ही आने वाले पखवाड़े में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान तहत वृक्षारोपण का कार्य करना साथ ही निचले स्तर पर भाजपा को मजबूत करना है इसके लिए सक्रिय बुथ समिति के साथ मण्डल स्तर के पदाधिकारियों को शक्ति केन्द्र व बुथ स्तर पर प्रवास कर संगठन को सक्रिय करना है ! बैठक का शुभारंभ भारत माता डॉ् श्यामा प्रसाद मुखर्जी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के सामने दीप प्रज्वलन वंदे मातरम व पुष्पांजलि के साथ हुआ ! पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व कोरोना का कालखंड में सेवा करते हुए दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी द्वारा नवनियुक्त सभी मोर्चा के जिलाध्यक्षों का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया ! इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल नैण बजरंग लाल सारस्वत डॉ बेगाराम बाना शिव प्रजापत आसकरण भट्टर हनुमान वैद सुशील सुथार कृष्णा कवर जिलामंत्री देवीलाल मेघवाल अगर सिंह भंवरी देवी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिवर OBC मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ SC मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन ST मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नायक पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ भागीरथ मुण्ड चम्पालाल गेदर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र संचेती रामकुमार नायक रामदयाल मेघवाल ओमप्रकाश सुथार छगन प्रजापत सहीराम चौधरी जितेंद्र जाजड़ा सुरेन्द्र चारण जगविन्द्र सिंधु महावीर प्रजापत जगदीश स्वामी गिरधारी राय गोदारा श्रवण शर्मा जसवंत थैया ज्योति स्वरूप सस्कृता आदि उपस्थित रहे
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक