Trending Now




बीकानेर-भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में जारी जन आक्रोश यात्रा का कोलायत विधानसभा क्षेत्र का यात्रा रथ बरसलपुर मंडल केआर.डी. 860, संतोष नगर, शेरूवाला, जागणवाला, जगासर, बिजेरी, छिला कश्मीर, बरसलपुर, भूरासर, राववाला, गोकुल, भलूरी तथा माणकसर  गांव में पहुंचा। भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, विधानसभा रथ यात्रा प्रभारी राजाराम बिश्नोई, यात्रा संयोजक श्रीचन्द खीचड, विधानसभा संयोजक मोहनलाल ढाल, सह-संयोजक चंपालाल गेदर, बूथ प्रबंधक प्रभारी श्याम सिंह हाड़ला, जिला मंत्री एवं संभाग कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट श्रवण मंगलाव, मंडल अध्यक्ष बरसलपुर गोरधन मेघवाल के नेतृत्व में चल रहे इस  जन आक्रोश यात्रा के रथ का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन गांवों में  सभाओं का भी आयोजन हुआ। आर.डी.860 सभा में भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रताओं व ग्रामीण को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता सरकार को इसलिए चुनती है ताकि उनके कार्य हो, वह अपनी सुविधाओं व विकास के लिए सरकार से कार्य करवा सकें। लेकिन कांग्रेस की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत व सचिन पायलट की लडाई के चलते जनता दो पाटों में पिस रही है। स्कूलों को कर्माेन्नत कर दिया पर वहां शिक्षक नहीं लगाने से स्कूलों के हालात बुरे हैं। विधायक करोड़ो अरबों कि सरकारी जमीन पर कब्जा करके नित नए घोटाले करते जा रहे हैं, पर गहलोत उनको कुछ ना कहते हुए सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रिट परीक्षाओं में घोटाले कराके बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जनता के दुख दर्द का इनको कोई लेना-देना नहीं है। गहलोत सिर्फ चार साल से अपनी सरकार बचाने में ही लगे हुए हैं।  केंद्र द्वारा चलाई गई जनहित योजनाओं में बार-बार रोड़ा अटकाकर लोगों के हितों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है।  हम सबको मिलकर 2023 में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार की तरह कार्य करके प्रदेश को विकसित खुशहाल बना सके। जन आक्रोश यात्रा संयोजक श्रीचन्द खीचड ने सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार न तो किसानों का पूरा कर्जा माफ कर पाई, न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे पाई, न ही अपराधों पर नियन्त्रण कर पाई,न ही जनता के वादों पर खरी उतरी है। इस कारण जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भयंकर आक्रोश है इस आक्रोश के कारण जनता कांग्रेस की राजस्थान सरकार को सबक सिखाने के लिये अभी से सङक पर उतर गई है। सह संयोजक चम्पालाल जी गेधर ने अपने उद्बोधन में कहा इस सरकार ने महिला, युवा, किसान सहित सभी वर्गों के साथ उनके हितों पर कुठाराघात किया है। श्याम सिंह हाडला, श्याम पंचारिया, श्रणव प्रजापत तथा सोहनलाल मंगलाव आदि वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को खनन व भू-माफियाओं को बढ़ावा देने वाली,महिला विरोधी, किसान विरोधी, बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने वाली व भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए इसे जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर धर्मवी गीरी, चैनसिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण चौहान, रमेश ज्याणी, दुर्जनसिंह सोढा, सुर्यवीर सिंह, मानाराम जी ठेकेदार, इमरान कोहरी, गोविन्द कुमावत, पवन सुथार, हरिराम जी नाहर, गोमाराम भलूरी आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Author