बीकानेर,राजस्थान की प्रमुख दोनों पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस की नजर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग पर है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था और कांग्रेस को 19 सीटों में से 13 पर विजय प्राप्त हुई थी. संभाग में 3 सीट बहुजन समाज पार्टी (BSP) जीती थी. हालांकि, बाद में बसपा के सभी विधायकों ने कांग्रेस में जॉइन कर ली थी. एक सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का गठबंधन था जिस पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग जीते थे. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी और एक सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बाद में वह भी कांग्रेस के पाले में चली गई.
कांग्रेस पार्टी 2018 के विधानसभा के चुनाव में भरतपुर संभाग से मिली जीत को बरकरार रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. 6 महीने के अंदर मुख्यमंत्री का सातवां दौरा भरतपुर का था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ही कहा कि पिछले 6 महीने में 7वीं बार भरतपुर आया हूं. आजादी के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने भरतपुर के इतने दौरे किए हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भरतपुर के चार मंत्री और दो मंत्री पद के समकक्ष वाले विधायक हैं. इस प्रकार से जिले के सभी विधायकों को मंत्री बनाना पहली बार हुआ है. इस तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्वी राजस्थान में कमान को ढीली नहीं छोड़ना चाहते हैं.
29 जून को भरतपुर आएंगे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 29 जून को भरतपुर का दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और जिले के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे. उसके बाद अध्यक्ष नड्डा भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा सीट पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
बीजेपी के केंद्रीय नेता भी इस बार पूर्वी राजस्थान को फतह करने के लिए पैठ बनाने में जुटे हैं. पहले दौसा में प्रधानमंत्री की सभा कराई गई. उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे चुके हैं. अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आ रहे हैं.
क्या कहना है जिला अध्यक्ष का
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया है कि बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 जून को भरतपुर पहुंचेंगे और बीजेपी के नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. भरतपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और नदबई में जनसभा को संबोधित करेंगे.