बीकानेर,इन दिनों राजस्थान की भाजपा सरकार की कार्यशैली एवं राजकीय कामों में ठहराव को लेकर अनर्गल टिप्पणियों का दौर पक्ष एवं विपक्ष द्वारा जारी है यही नहीं प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिकों के मध्य भी यह संवाद पनप रहा है कि यह पर्ची की सरकार है।
इसी सघन चर्चा के मध्य युवा विधायक कोलायत अंशुमानसिंह भाटी का बयान आया है कि पर्ची की नहीं नैतिक जनता स्वाभाविक सरकार है भाजपा सरकार, जो लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं वो बौखलाए हुए हैं, क्यों कि उनके भृष्टाचार उजागर होने का भय है, डबल इंजन की सरकार की परफॉर्मेंस को देखकर ब्यूरोक्रेसी शॉक्ड है, क्यों कि सारा का सारा पॉवर जनता ने जनप्रतिनिधियों को दे दिया है, हर जनप्रतिनिधि के सजग, विकासशील एवं सृजनात्मक कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो रहे हैं।
विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, सभी केबिनेट एवं राज्य मंत्री, सभी सचिव इत्यादि के साथ सभी विधानसभा सदस्यों का सीधा संवाद है जिससे कि राज्यभर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बन रहा है, उन्होंने यह भी कड़ा संदेश दिया है कि बीकानेर जिले में भी जनता के हिसाब के लोककल्याणकारी अधिकारियों एवं कार्मिकों को लगाने की प्राथमिकता रहेगी जब कि पहले लगे हुए विरोधी मानसिकता के अधिकारी एवं कार्मिक जनहित के मुताबिक बदले जाएंगे इसलिए जनता किसी भी विरोधी के बहकावे में न आए।
विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने विपक्ष के नेताओं के विधानसभा में बोलचाल, भाषा एवं कार्यशैली को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लगाए की हार विपक्ष को पच नहीं रही है, इसलिए सरकार की परफॉर्मेंस को बिना मतलब के टारगेट करने का कूटरचित कुप्रयास किया जा रहा है जिसका सभी संगठित भाजपा विधायक नैतिक सरकार होने के नाते डटकर मुकाबला करेंगे।
विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कहा कि जनहित कार्य हमारे लिए प्राथमिक है, मेरे पिता पूर्व स्व सांसद महेंद्रसिंह भाटी पहले जनसेवा में समर्पित थे, मेरे दादा पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के निर्देशों एवं मार्गदर्शन पर मैं चल रहा हुं, जो भी राजस्थान सरकार पर अनर्गल टिप्पणी करेगा उनको विधानसभा एवं सड़क दोनों जगह हम माकूल जवाब देने हेतु कृत संकल्पित है।