Trending Now












बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी और इसके नेताओ को जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नही होता ये सिर्फ अपनी स्वार्थपूर्ण राजनीति को महत्व देते है जब जब कांग्रेस ने जनता के समस्या का समाधान का प्रयास किया भाजपा ने रोड़े अटकाए है चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर हो या जिला स्तर पर भाजपा अपने अलावा किसी और का श्रेय बर्दाश्त नहीं कर सकती और स्वीकृत कार्यों को जानबूझकर लटकाने का प्रयास करती है जो की साबित करता है की भाजपा स्वार्थ पूर्ण राजनीति में माहिर है ताजा उदाहरण भाजपा से बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास है

हाल ही में निर्वाचित विधायक का कहना है की वे आरओबी या आरयूबी के पक्ष में नहीं है इसका समाधान एलिवेटेड रोड है विधायक महोदय ये तो बताओ की क्या तकनीकी विशेषता है एलिवेटेड रोड में और ये बात भी वे उस वक्त कह रहे है जब निवर्तमान कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने बीकानेर की मूलभूत समस्या का दुबारा निवारण करने का प्रयास करते हुए वरिष्ठ नेता डॉ.कल्ला और जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अनुशंसा पर कोटगेट और सांखला फाटक के लिए 35 करोड़ रुपएकी राशि स्वीकृत कर दी गई इस योजना को मूर्त रूप देने के लिहाज से अधिकारी नियुक्त कर दिए गए और आचार संहिता के कारण रुके कार्य को अब गति पकड़नी है तब वे फिर सेएलिवेटेड रोड का झुनझुना उठा कर ले आए क्योंकि जानते है की अगर ये कार्य हुआ तो कांग्रेस के पक्ष में जाएगा जो की भाजपा बर्दास्त नही कर सकती
इसी को ध्यान में रखते हुए में विगत योजना की तरफ ध्यान ले जाना चाहता हु जब डॉ कल्ला के प्रयासों से बीकानेर रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान 20 वर्ष पूर्ण करवा दिया गया था तत्कालीन समय में रेलवे बायपास के लिए 61.14 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हो गई भूमि अवाप्ति हो गई और तो और उसके लिए रेलवे ने अपने हिस्से का सारा कार्य पूर्ण कर दिया लेकिन दुर्भाग्य वश कांग्रेस का राज पलटा और भाजपा ने इस महत्वपूर्ण योजना को की गति पकड़ चुकी थी उसको ठंडे बस्ते में डालते हुए कार्य को रोक दिया तब भी तर्क यही था की बायपास नही आरओबी या एलिवेटेड रोड इसका समाधान है आरओबी को इंजीनियर नकार चुके क्योंकि वो बन नही सकता एलिवेटेड भाजपा ने नही बनाई और जब फिर से डॉ.कल्ला और यशपाल गहलोत ने जनता की रोज की परेशानी को दूर करने का कार्य किया जो की होना ही है तब फिर से जेठानंद व्यास एलिवेटेड रोड बाहर लाए है ताकि कांग्रेस को फायदा ना हो जनता चाहे मरती रहे परेशान होती रहे ये भाजपा की ओछी मानसिकता है और प्रत्यक्ष उदाहरण इस बात का की भाजपा जनहित के कार्य करने में कोई रुचि नहीं रखती उसके लिए स्वहित पहले है जनता बाद में

बतौर संगठन महासचिव कांग्रेस पार्टी की तरफ से मेरे वर्तमान विधायक से सवाल है की वे ये बताने का कष्ट करे की

1 ऐसी क्या खामी है योजना में जो स्वीकृत कार्य नही हो सकते
2 क्या विशेषता है उनकी एलिवेटेड रोड में जनता को बताने का कष्ट करे
3 जानबूझकर जनता के लिए हो रहे कार्यों को क्यों रोकना चाहते है
4 आपकी राजनीति में दुरभाव नही समभाव कब आयेंगे
5 क्या आपके बयान में पूर्व की विधायिका सिद्धि कुमारी की भी सहमति है

इसके साथ साथ माननीय विधायक जेठानंद व्यास ये जान ले की पिछली बार की तरह कांग्रेस चुप नही बैठने वाली अगर स्वीकृत कार्य और राशि को स्वार्थ पूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ाने का कुत्सित प्रयास हुआ तो जनांदोलन और उसके कारण होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार रहे

Author