












बीकानेर,बीकानेर संसदीय क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा क्षेत्र में लगभग 300 किलोमीटर लंबी नई सड़कों की महत्वपूर्ण मंजूरी दिलाने पर बीकानेर में हर्ष व्यक्त किया और इस उपलब्धि के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए इसे बीकानेर के बुनियादी ढांचे के लिए एक मील का पत्थर बताया।
साथ ही विकास कार्यों हेतु सौंपा ज्ञापन
आभार जताने के साथ ही एडवोकेट अशोक प्रजापत ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित अन्य विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने तथा नई जनहितकारी योजनाओं को लागू करने की मांग की गई।
अशोक प्रजापत ने बताया की इन सड़कों के निर्माण से बीकानेर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की शहर से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
साथ ही आर्थिक विकास आधारभूत ढांचे में इस बड़े निवेश से स्थानीय रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
एडवोकेट प्रजापत ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्रवासी इन सड़कों की मांग कर रहे थे, जिसे केंद्रीय मंत्री ने प्राथमिकता देते हुए दिल्ली स्तर पर पैरवी कर स्वीकृत करवाया है।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रजापत और एडवोकेट संजय रामावत ने कहा, की अर्जुन राम मेघवाल जी के प्रयासों से बीकानेर न केवल न्यायिक क्षेत्र में बल्कि सड़क, रेल और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी देश के मानचित्र पर मजबूती से उभर रहा है। 300 किलोमीटर सड़कों की यह मंजूरी आने वाले समय में जिले की तस्वीर बदल देगी।”
मुलाकात के दौरान एडवोकेट संजय रामावत बीछवाल मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण गुरिया, पार्षद किशोर आचार्य एवं गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सौगात के लिए केंद्र सरकार और माननीय मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया
