Trending Now

बीकानेर,गंगशहर स्थित सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
बीकानेर के जाने माने फिजिथेरेपिस्ट डॉ. निमित सक्सेना ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर से सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हुई। इस शिविर का आयोजन संजय चोपड़ा द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मोहन जी सुराणा ने कहा कि संतुलित भोजन एवं नियमित व्यायाम से ही शरीर स्वस्थ रहता हैं।इस नि:शुल्क शिविर में राजश्री कच्छवाहा ने कहा कि महिलाओं के लिए ऐसे निःशुल्क शिविर समय समय पर लगते रहने चाहिए जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और हर महिला को इससे लाभ मिल सके। साथ ही दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आशु सुराणा ने भी सेवाये दी।

सुमन छाजेड़ ने कहा कि इस तरह की पहल समाज में स्वास्थ्य असमानता को कम करने, रोगों की शीघ्र पहचान करने और संपूर्ण समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ न केवल मानवीय दृष्टिकोण से सराहनीय हैं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी एक सशक्त कदम हैं। इस निःशुल्क शिविर में जांचे निःशुल्क की गई और परामर्श द्वारा उनका निदान किया गया। इस अवसर पर भाजापा नेता भारती अरोड़ा ,उपासना जैन ,और सरिता नाहटा उपस्थित रहे।

शिविर में सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी रमेश शर्मा , आराधना शर्मा ,मोनिका कुमावत, व महावीर कुमावत के सेवाएं दी। इस शिविर में उपस्थित थे

Author