Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के खाजूवाला में दलित महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। बीकानेर में मीडिया से बातचीत करते हुए पूनिया ने कहा कि ये सरकार के माथे पर कलंक है लेकिन मुख्यमंत्री, विधायक और मंत्री तक इस मामले में लीपापोती करने में लगे हैं। भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने आए पूनिया ने कहा कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट में भी राजस्थान में बढ़ते रेप के मामलों पर चिंता जताई गई है। ना सिर्फ खाजूवाला बल्कि राजस्थान के लगभग हर जिले में अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। डूंगरपुर में भी ऐसी ही घटनाएं हुई। पूनिया ने कहा कि सरकार रिपीट करने की बात मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है। इस कार्यकाल में कांग्रेस ने जिस तरह से प्रदेश में काम किया है, उससे हर कोई नाराज नजर आ रहा है। महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। इसी कारण लोगों में सत्ता के प्रति आक्रोश है। इस बार कांग्रेस डिलीट होने वाली है। भाजपा में नए लोगों को मौका पूनिया ने कहा कि भाजपा हमेशा नए लोगों को मौका देती है। इस बार भी पार्टी नए लोगों को अवसर देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले संगठन स्तर पर कई सामान्य परिवर्तन हो सकते हैं। संगठनात्मक बदलाव भी जल्द ही देखने को मिल सकते हैं। भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में पूनिया के अलावा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी,दशरथ सिंह शेखावत,दीपक पारीक महापौर सुशीला राजकुंवर,विजय आचार्य भी शामिल हुए हैं।

Author