Trending Now

 

 

 

 

जयपुर/बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से बीकानेर की गोचर भूमि से जुड़े विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि यू.डी.एच मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोचर भूमि से जुड़े मुद्दों पर स्थानीय जनभावनाओं के प्रति प्रदेश सरकार संवेदनशील है । प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा एवं गजेंद्र सिंह भाटी उपस्थित रहे ।

Author