
बीकानेर– भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया जयपुर पहुंचकर कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जयपुर में मुलाकात की प्रदेशाध्यक्ष को बीकानेर जिला का संगठनात्मक फीडबैक दिया।
जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया का कल 6 फरवरी गुरूवार को जयपुर से बीकानेर पहुंचने पर रास्ते में उनका नागरिक अभिनंदन होगा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया का श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में कितासर, बिगा भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़, लखासर सेरूणा गुसांईसर व नौरगदेसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन होगा उसके बाद बीकानेर पहुंचने पर बीकानेर बाईपास पर भाजपा मण्डल बीछवाल के कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिक अभिनंदन होगा। संभाग कार्यालय बीकानेर में देहात भाजपा जिला पदाधिकारियों द्वारा स्वागत होंगा