Trending Now




बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश बजट को आम आदमी का बजट बताया कहा इसमें किसानों मध्यम वर्ग व युवाओं को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है “यह अमृतकाल का पहला बजट है।”

जिलाध्यक्ष ने कहा वैश्विक मंदी के बावजूद दुनिया ने भारत की आर्थिक स्थिति को सराहा है। हमारी अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है
केन्द्र सरकार ने हमारे मोटा अनाज को बढ़ावा दिया है ‘श्री अन्न’ के तहत उत्पादन को बढ़ाया है ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्ट-अप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की है। 2,200 करोड़ रुपये के साथ ‘आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ की शुरुआत की
ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों द्वारा कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए “एग्री एक्सलरेटर” फंड स्थापित किया जाएगा।
जो किसानों की चुनौतियों के लिए नवीन और फायदेमंद होगा व आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देगा।
टैक्स में राहत देते हुए टैक्स की सीमा 7 लाख तक कर दी है

केन्द्रीय की मोदी सरकार ने 7 प्राथमिकताएं सप्तर्षियों की तरह अमृतकाल की ओर मार्गदर्शन किया है 1 समावेशी विकास2 अंतिम मील तक पहुँचना 3 बुनियादी ढांचा और निवेश 4 संभावनाओं को उजागर करना 5 हरित वृद्धि 6 युवा शक्ति 7 वित्तीय क्षेत्र
आज भाजपा बीकानेर देहात कार्यालय में भाजपा जिला पदाधिकारियों ने केन्द्रीय बजट पर खुशी व्यक्त करतें हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया
पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने केन्द्रीय बजट मे किसानों के लिए सम्मान निधि पर विशेष बजट देने किसानों पर विशेष ध्यान देने पर आभा व्यक्त किया
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल जिला मंत्री जुगल सिंह बेलासर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ सवाई सिंह तंवर भंवरदास स्वामी जितेन्द्र सिंह राजवी देवीसिंह शेखावत राकेश सहोत्रा प्रतापसिह

Author