बीकानेर-आज विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने भाजपा कार्यालय गांधी नगर में प्रदर्शनी लगाई जिसे जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने उद्घाटन कर अवलोकन किया। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा यह दिवस इसलिए मनाया जा रहा है क्योंकि 14 अगस्त 1947 को देश को विभाजित कर पाकिस्तान का निर्माण हुआ । सदियों से वहां रहने वाले लाखों हिन्दू सिक्ख व अन्य परिवारों को, कटटरपंथी मुसलमानों द्वारा मार दिया गया । वहां से लाखों करोड़ों लोग बेघर होकर अपना घर, जायदाद,कारोबार आदि छोड़कर, अपनी जान बचाकर पलायन को बाध्य हुएं । उस समयकाल में उन सब लोगों ने अपार कष्ट सहें । यह आज पुरे दिन कार्यकर्ताओ एवं आमजन के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर आज 14 अगस्त 2022 को शाम 5:30 बजे भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में उदासर गांव से बाईपास चौराहे तक मौन जुलूस निकाला जिसमें भाजपा जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए
प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक शि्व प्रजापत जिला मंत्री एवं कार्यक्रम सह संयोजक देवीलाल मेघवाल जिला मंत्री अरविंद चारण श्याम पचारिया ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ भगवान सिंह मेड़तिया शिव सारस्वत अशोक मारू सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए