Trending Now




बीकानेर,लोकसभा चुनाव की चौसर बिछ चुकी है। बीकानेर संसदीय सीट के लिये 19 अप्रेल को मतदान होगा। मार्च के अंतिम सप्ताह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में नेताओं के पास प्रचार-प्रसार के लिए समय कम रहेगा। ऐसे में दोनों पार्टियां बड़े नेताओं की सभा व रैली कराने का कार्यक्रम तैयार कर रही है। हालांकि अभी तक जिला निर्वाचन अधिकारी के पास किसी भी रैली या सभा के लिए प्रस्ताव नहीं आया है। भाजपा की बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। हर प्रत्याशी चाहता है कि उनके प्रचार के लिए पीएम मोदी आएं। ऐसे में बीकानेर लोकसभा सीट पर भी उनकी सभा का सभी को इंतजार है। वैसे पीएम मोदी विधानसभा चुनावों में यहां बीकानेर शहर में रोड़ शो कर चुके है,ऐसे में लोकसभा चुनावों में उनके दौरे की संभावना कम है। लेकिन केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पीएम मोदी के साथ गहरे जुड़ाव को देखते हुए माना जा रहा है वे चुनावी सभा के लिये बीकानेर आ सकते है। हालांकि, प्रदेश संगठन के स्तर पर ही नेताओं की सभा व रैली तय होगी। पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भजन लाल शर्मा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई नेता भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में जान फूंकेंगे। भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों की मानें तो इन नेताओं की सभा व रैली के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। कांग्रेस की बात की जाए तो स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़ें,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं। । ऐसे में इन स्टार प्रचारकों को भी बीकानेर में सभा व रैली के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे मोर्चे के भी नेता अपने-अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। इन जनसभाओं के असर को देखते हुए ही स्टार प्रचारकों को इस बार उतारा जाएगा। प्रशासन भी चुनाव के समय को देखते हुए अपनी तैयारियों में जुटा है।
*विधानसभा के परिणाम के आधार पर तय हो सकते हैं दौरे
विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के जो नेता प्रचार करने आए थे, उनके दौरों का परिणाम पर क्या प्रभाव रहा और प्रत्याशी को कितने वोट मिले, इसे भी दौरे का आधार बनाया जाएगा। प्रत्याशियों की डिमांड भी देखी जाएगी की वह किसे प्रचार के लिए बुलाना चाहता है।

Author