Trending Now

बीकानेर,भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के पिताजी ठाकुर बृजपाल सिंह का आज प्रातः निधन हो गया, वे 89 वर्ष के थे, बृजपाल सिंह भारतीय सेना में 1960 में भर्ती हुए व 27वर्ष 4 माह की सेवा देने के बाद 1987 में सेवा निवृत्त हुए। भारतीय सेना में व मेडिकल कोर में सेवारत रहे, अपने सेवा काल मे वे चीन के विरुद्ध 1962 युद्ध मे नेफा सेक्टर, 1965 में पाक युद्ध में जम्मू सेक्टर और 1971 भारत पाक युद्ध के समय पंजाब सीमा पर तैनात रहे।सेवानिवृत्त के बाद वे सामाजिक और अध्यात्म क्षेत्र में संलग्न रहे।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके दो पुत्र है, जिसमे बड़े पुत्र डॉ अवधेश प्रताप सिंह, पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय से डीन पद से सेवानिवृत्त हुए है। उनके 2 पौत्र व 2 पौत्री है। उनका अंतिम संस्कार शिवबाड़ी मोक्ष धाम में सायं को होगा।

Author