Trending Now







बीकानेर,भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर बाल दिवस।
देश व धर्म की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बालकों को याद किया।भारतीय जनता पार्टी बीकानेर की ओर से गुरुवार को शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में भाजपा जिला पदाधिकारियों में रानी बाजार गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस मनाया भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि यह दिन उन वीर बालकों के बलिदान को याद करने का दिन है जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दियापीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करने से देश के बच्चों में देश के इतिहास के बारे में जानकारी बढ़ी है सिक्ख पंथ के 10वें गुरु गोविन्द सिंह के सुपुत्रों ने धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया वह हमेशा भारतीय इतिहास में स्वर्णीम अक्षरों में लिखा रहेगा उनके बलिदान का ही परिणाम है कि देश में उस समय जबरन धर्म परिवर्तन करने पर रोक लगी और धर्म की रक्षा पीएम मोदी ने आज के दिन को मनाने की घोषणा की, क्योंकि इस दिन गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेहसिंह ने अपना बलिदान दिया उन्होंने सिख पंथ ने सदा देश की एकता व अखण्डता के लिए अपना बलिदान दिया है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्य प्रकाश आचार्य, महामंत्री, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय, संगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, हनुमान सिंह चावड़ा, अशोक प्रजापत, दिनेश महात्मा, जितेंद्र गहलोत, चंद्र मोहन जोशी, पूनम चंद पूनिया, गुरुद्वारा प्रधान सुखदेव सिंह, संतोष सिंह, भूपेंद्र सिंह खालसा, सुखविंदर सिंह, मनदीप सिंह ज्ञानी, बलविंदर सिंह, नवदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह उपस्थित रहे।

Author