Trending Now












बीकानेर,नोखा से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बिहारी लाल बिश्नोई ने शुक्रवार दोपहर अपने प्रस्तावकों के साथ उपखंड कार्यालय पर पहुँचे जहाँ उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी रमेश देव को भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपना नामांकन पत्र सौंपा।

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाता देवी और देवता है। वर्तमान से नोखा से विधायक बिश्नोई ने कहा कि पिछले अपने 5 साल के कार्यकाल में नोखा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुए नोखा की मांग सड़क से लेकर विधानसभा के सदन में लगातार उठाते हुए संघर्ष किया ओर विपक्ष में रहते हुए निराकरण करवाने में जुटे रहे। इस बार जनता के आशीर्वाद, प्यार, स्नेह और पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर भी खरा उतरकर नोखा के विकास उनकी सबसे पहले प्राथमिकता है।
नोखा क्षेत्र में बनी हुई जन समस्याओं का निराकरण करवाने के सदन में सतत प्रयास किये है।

भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पंचारिया चौक में आयोजित की जा रही जनसभा पहुंचे।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा बिश्नोई ने कहा की नोखा से नहर का पानी गांव गांव और घर घर कनेक्शन करवाये, वंचित ढाणियों में बिजली की व्यवस्था करवाई, बाईपास सड़क निर्माण, कोरोना काल में लगातार सक्रिय रहकर आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया, लॉकडाउन के देश से अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए प्रवासियों को सुरक्षित लाने को लेकर प्रयास करते हुए लोगों को राहत दिलवाने के कार्य किये है।

वर्तमान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा की असम में नोखा के प्रवासी मारवाड़ी व्यापारियों की सैकड़ो दुकानें अग्निकांड में जल गई थी जिसके लिए वे तत्काल असम पहुँचे व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां के प्रवासियों को साथ लेकर असम सरकार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मिलकर बातचीत करते हुए उनकी समस्या अवगत करवाते हुए उन्हें प्रति दुकान 50 हज़ार रु मुआवजा दिलवाया साथ ही उसी जगह उनके लिए दुकानों का स्थान सुरक्षित करवाया।
जनसभा में बिश्नोई ने कहा कि टिड्डी समस्या, गोवंश में लम्पि जैसी घातक गंभीर बीमारी के उपचार के लिए उन्होंने सरकार से बातचीत करते हुए पूरे राजस्थान में सबसे पहले नोखा विधानसभा क्षेत्र की 50 हज़ार गोवंश का टीकाकरण करवाया सहित अनेक कार्य करवाये।
नामांकन सभा समाप्त करने के बाद भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई अपने समर्थकों के साथ पैदल रैली के साथ पंचारिया चौक, मराठी चौक, कटला चौक, सदर बाजार, घंटाघर, नवलीगेट होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुँचे जहां हजारों लोगों के साथ विधायक बिश्नोई ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण करके लोगों से हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम डूंगरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत, देहात भाजपा जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झवँर, आसकरण भट्टड़, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनोपसिंह राठौड़, भंवरलाल नैण, सूरजमल उपाध्याय, मोहन राठी, शंकर सोनी, महेंद्र संचेती, ओमप्रकाश सुथार, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक, मांगूसिंह, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, सरपंच धूड़ाराम कुलड़िया, पंचायत समिति सदस्य परमानाराम जाट झाड़ेली, पूर्व सरपंच देवीसिंह रोडा, सरपंच नवलसिंह, राजाराम धारणिया, बेगाराम बाना, सरपंच रामचंद्र सियाग, सरपंच बजरंगसिंह नाथूसर, सरपंच कानसिंह, सरपंच बनवारी सियाग, सरपंच चाँदरत्न शर्मा, भेरूसिंह सारुण्डा, भंवरसिंह राजपुरोहित, मनमोहन सिंह पूर्व सरपंच, मोडाराम सिंवर, काना महाराज, जवानाराम नायक, उदाराम मेघवाल, मनोज राणा, गुलाबसिंह, तेजमालसिंह, जेठूसिंह राजपुरोहित, जगदीश भार्गव, महावीर महाराज, रावतमल पारीक, सोहनलाल थापन, अमराराम लोल, मंगलाराम वाल्मीकि, भीखाराम मेघवाल, राधेश्याम लखोटिया, शम्भूसिंह बिलनियसर, प्रतापसिंह, हनी गर्ग, सुभाष भाम्भू, बाबूलाल नायक, रमेश नायक, धन्नाराम लखारा, बजरंग सुथार, धर्मवीर सिंह, कुशाल सिंह, रामलाल उदासर, जेठमल डागा, रामस्वरूप जाखड़, श्रीभगवान डेलू, ओमप्रकाश मांझू, रामरतन पुनिया, जयकिशन जाट, राजू मालपानी , नरेन्द्र चौहान, सुनील पुनिया, सरपंच हुकमाराम मेघवाल,श्रवण मेघवाल, हरिकिशन भाम्भू, सोहनलाल प्रजापत सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।
पंचारिया चौक में भारतीय जनता पार्टी की सभा शामिल हुए सैकड़ो लोग केसरिया रंग का साफा पहना हुए शामिल जिसके कारण पूरी सभा का रंग भगवान नजर आया।

Author