
बीकानेर,बरसलपुर ब्रांच की 76 आरडी से निकलने वाली भूरासर वितरिका, मगनवाला माइनर और बाली माइनर* टूटने की सूचना कल शाम को मिलते ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के संपर्क में आकर इस समस्या का उचित समाधान के लिए प्रयासरत होते हुए तुरंत प्रभाव से मुख्य अभियंता आसिम मार्कंडेय से वार्ता के दोरान उन्होंने आज नहर को जल्दी से जल्दी बांधने को कहा है, *आज गुरुवार सुबह से नहर बांधने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा* !! भूरासर वितरिका में नया रेगुलेशन बनाकर पूरा पानी देने की विधिवत व्यवस्था पर भी कार्ययोजना तैयार है !!