बीकानेर,भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने राजस्थान सरकार के बजट को किसान, युवा व आमजन हितैषी बताया चार लाख भर्तिया एक हजार करोड़ की सड़क, हर विधानसभा के लिए पांच करोड़ 2750 किमी के नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण दो सोलर पार्क, एक जैसलमेर एक बीकाने कुलपति बनेंगे कुलगुरु खाटूश्याम मंदिर के 100 करोड़ का जीर्णोद्धार दिल्ली के भारतमंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम नई पर्यटन नीति का ऐलान- महिलाओं के लिए बायोपिंक टायलेट बिजली से वंचित दो लाख अस्सी हजार घरों को दो साल में विद्युत कनेक्शन 25 लाख स्मार्ट मीटर की घोषणा बीकानेर जिले मे बीकानेर नगरीय क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करना, पेयजल योजना पुनर्गठन शहरी जल प्रदाय योजना करोड़ रूपये की घोषणा, जिले में 132 केवी 33 केवी विद्युत जीएसएस, उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नति, सड़कें में बजट का प्रावधान आरोबी सहित अनेक जनपयोगी योजनाओं पर बजट देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी जी का आभार जताया
राजस्थान बजट पर भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया भजनलाल सरकार का बजट आमजन किसानों के साथ युवाओ के हितो का विशेष ध्यान रखा