Trending Now
बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर की ओर से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि संभाग कार्यालय, बीकानेर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय” तथा “महात्मा गांधी जी अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत बताया कि कार्यक्रम में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ सहित जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला, राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा, पार्षद किशोर आचार्य, दीपक गहलोत, अनूप गहलोत, मंजूषा भास्कर, रामकुमार व्यास, हरि किशन तथा हरीश भोजक  सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी  के आदर्शों को याद करते हुए उनके सत्य, अहिंसा और राष्ट्रसेवा के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Author