
बीकानेर,जयपुर! विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से काबिज हुई भाजपा ने अपने नव निर्वाचित विधायकों के लिये नई गाइड लाईन भी तय कर दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार संगठन ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को निर्देश दिये है कि सत्ता और संगठन से जुड़े अंदरूनी मुद्दे मीडिया के साथ शेयर नहीं करें। इसके अलावा चापलूसों और मौका परस्त लोगों से दूरिया बनाये रखे। कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद बनाये रखे। दरअसल,चुनावों में जीत के बाद जयपुर पहुंचे भाजपा के नव निर्वाचित विधायकों पर संगठन ने कड़ी निगरानी बना रखी है। इस दौरान देखने में आया कि सत्ता के कई दलालों और चापलूसों ने नव निर्वाचित विधायकों से नजदिकिया बढ़ानी शुरू कर दी है। इसके अलावा कई विधायक पार्टी लाईन से हटकर मीडिया में बयान दे रहे है। इसे गंभीरता से लेते हुए संगठन ने सभी विधायकों को मैसेज कर दिया है कि चापलूस और मौका परस्तों को ज्यादा नजदीक ना लगने दें और सत्ता-संगठन से जुड़े अंदरूनी मुद्दो की खबरें मीडिया से शेयर करने से बचे।