Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा उनके ऊपर कई बार आतंकवादियों ने हमला किया, लेकिन वे बच गए। एसएस सिंह राठौड़ बोले- 1965 में सांच को पाकिस्तान से वापस छीनकर लाए । मोर्डन मार्केट स्थित बगसेऊ हाउस में एमसएस बिट्टा और वार हीरो रिटायर्ड कंपनी कमांडर श्याम सुंदर सिंह राठौड़ के बीच जब आतंकवाद और युद्ध के किस्से चले तो सुनने वाले हैरान रह गए। राठौड़ ने भारत-पाक युद्ध 1965 का वृतांत सुनाते हुए बताया कि उस वक्त संसाधन बहुत की कम थे। उनकी आरएएसी बटालियन बॉर्डर पर सांचू पोस्ट तक गश्त करने जाती थी। लड़ाई हुई तो पाक ने सांचू पर कब्जा कर लिया। भारतीय सेना के साथ मिलकर सांचू को छुड़ा लिया। राठौड़ ने 1971 के युद्ध में बांग्लादेश और श्रीगंगानगर के हालात भी बताए। बिट्टा ने बताया कि वे अब शहीदों के परिवारों के लिए काम करते हैं और आतंकवादी को खत्म करने के लिए मुहिम चलाते हैं। करीब एक घंटे की इस मुलाकात के दौरान डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित • बीएसएफ के वर्तमान और पूर्व अधिकारी भी मौजूद थे।

Author