
बीकानेर, नोखा,अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया शिवराज विश्नोई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया कि आज पूरा विश्नोई समाज आहत है समाज की गरिमा और सम्मान को आपके मंत्री परिषद के सदस्य गोविन्द सिंह डोटासरा ने आहत किया है। राज. सरकार के मंत्री परिषद के सदस्य गोविन्द सिंह डोटासरा ने उदयपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए एक बिश्नोई अपराधी के संबंध में पूरे समाज को अपमानित करने वाला शब्द बिश्नोई गैंग का उपयोग किया। बिश्नोई समाज ने निर्णय लिया है कि राज सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा अपने शब्दों के लिए विश्नोई से माफी मांगें अन्यथा समाज मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार व विरोध करेगा।