
दंतौर बीकानेर,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं खाजुवाला कृषि उपज मण्डी समति के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बीकानेर के संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर से शिष्टाचार मुलाकात की एवं मुलाकात के दौरान उन्हें गुरू जम्भेश्वर भगवान की शब्दवाणी भेंट की गई तथा उनसे मांग की गई कि पूगल ब्रान्च की शाखा की आर.डी. 96.400 से निकलने वाली बी.एल.डी नहर की आर.डी सं. 01 से लेकर 159 अन्तिम छोर तक व बी.एल.डी नहर में से आर.डी. 66 से निकलने वाली के.एच.एम. नहर की आर.डी. 0 से 105 तक डाॅवल का निर्माण नहीं किया हुआ है। डाॅवल का निर्माण नहीं होने के कारण नहरों के इस गर्मी के मौसम में आँधियां आने के कारण मिट्टी से नहरें भर जाती है। मिट्टी आने के कारण नहरें अवरूद्ध हो जाती है जिसके कारण अन्तिम छोर पर रहने वाले किसानों तक नहरों के माध्यम से पानी नहीं पहुंच पाता है।
नहरों में मिट्टी आने के कारण नहर में पूरी क्षमता से पानी नहीं चलता है जिसके कारण नहर निर्धारित क्यूसेक के अनुसार को जितना पानी आंवटन हुआ होता है उतना पानी फिर मिट्टी के कारण नहर में नहीं चलाया जाता है इससे किसानों को भयंकर आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है। पूर्ण पानी के अभाव में उनकी बोई गई फसल को नुकसान होता है और तो और अन्तिम छोर वाले किसानों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पाता हैं।
उक्त क्षेत्र की नहरें के किसानों द्वारा लगातार डाॅवल निर्माण की मांग की जा रही है एवं किसानों की महती समस्या पर आप व्यक्तिगत संज्ञान लेकर अविलम्ब दोनों नहरों का उच्च स्तरीय डाॅवल निर्माण करवाने के आदेश जारी करवाने का श्रम करें।
संभागीय आयुक्त महोदय ने बिश्नोई के उपर्युक्त विषय को गंभीरतापूर्वक सुना और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।