Trending Now




बीकानेर,पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही है। ऐसी सूचना ब्लड बैंक के डॉ. महावर ने रक्तदान ब्रांड एम्बेसडर बिशनाराम सियाग को दी। रक्त की कमी सूचना मिलते ही बिशनाराम ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं इस कमी को दूरी करने के लिए इमरजेंसी कैम्प लगाएंगे और रक्त की कमी को दूर करेंगे। सियाग ने गंभीरता को समझते हुए गुरुवार को पांच दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान डॉ. महावर व डॉ. अरुण भारती उपस्थित रहे। पहले दिन 41 जनों ने रक्तदान किया। सियाग ने बताया कि पांच दिन लगातार रक्तदान शिविर लगा कर पीबीएम के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने का निश्चय किया गया है। सियाग ने अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में युवक-युवतियां पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान अवश्य करें। आपके रक्त से किसी की जान बच सकती है, सेवा का यह कार्य अवश्य करें। गुरुवार को गिरधारी कूकणा, प्रमोद बिश्नोई, रामचंद्र भादू, अखिलेश चौधरी, रामनिवास बेनीवाल, महेन्द्र डूडी, चेतन पूनिया, किशन सींवर, बंशीलाल गोदारा, जगदीश बेनीवाल, सुनील पूनिया, हंसराज सारण, रवि चौधरी, धर्मेन्द्र जाट, आशीष जाट, रोहित जाट, विक्रम कड़वासरा सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान किया।

Author