Trending Now




बीकानेर,समाजसेवी व रक्तदान के प्रति हर समय उपलब्ध रहने वाले बिशनाराम सियाग को रक्तदान का ब्रान्ड एम्बेसेडर बनाया गया है। बिशनाराम सियाग ने सन् 2012 में स्वर्गीय रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि से रक्तदान शिविर लगाने शुरू किये थे जो लगातार जारी है। पिछले 12 वर्षों में सियाग द्वारा हजारों युनिट रक्तदान करवाया जा चूका है। जहां पहले लोग रक्तदान करने से कतराते थे, उनके द्वारा चलाई गई मुहीम का ही परिणाम है कि आज लोग रक्तदान करने के लिए लाईनों में खड़े रहते हैं। बिशनाराम सियाग द्वारा सालभर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।इसके अलावा रक्तकोष में रक्त का अभाव होने पर विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाता है। कोरोनाकाल में भी रक्तदान शिविर व प्लाज्मा डोनेशन के शिविर आयोजित किये गये। रक्तदान की इस मुहीम के लिए बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा दो बार सम्मानित भी किया जा चुका है। इस अवसर पर बिशनाराम सियाग ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ब्रान्ड एम्बेसेडर बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, मेरा ध्येय है कि रक्तदान की इस मुहीम को पुरे जिले में प्रत्येक गांव-ढाणी तक पहुंचाया जायेगा एवं विश्वास दिलाते है कि रक्त के अभाव में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने देंगे।

Author