
बीकानेर,बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर आगमन पर जिले के आम नागरिको की विभिन्न मांगो व समस्याओ के समाधान करने हेतु ज्ञापन सौंपेगे।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंहने बताया कि निम्नांकित 06सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपा जाएगा- 1. जिला बीकानेर के छतरगढ़ में 6112 बीघा पूगल में 2010बीघा भूमि आवंटन घोटाला/फर्जीवाड़े (जिससे सरकारी खजाने को लगभग 300 करोड़ के हुवे नुकसान) पर की गई जाँच रिपोर्ट पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करवाने I
2 भारतमाला एक्सप्रेसवे पर परिवहन विभाग की जाँच प्रतिबंधित होने के बावजूद परिवहन विभाग के अधिकारियो एव कर्मचारियों द्वारा अपने पद व सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर गुंडागर्दी व अवैध वसूली को रोकने व इस समस्या का स्थाई समाधान करने I
3 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में जिले भर में हुवे घोटालों एवं भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने I
4 बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ में दो वर्ष पूर्व घोषित किये गए ट्रोमा सेंटर के निर्माण कार्य शुरू नही होने से स्थानीय आमजन को भयंकर परेशानी हो रही है, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को 70 किलोमीटर दूर बीकानेर ले जाते वक्त रास्ते में ही मृत्यु हो जाती हैI अत: ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाने I
5 बीकानेर जिले के देशनोक नगर के अंदर बने ओवरब्रिज में इंजीनियरिंग खामियों के कारण आये दिन दुर्घटनाये हो रही है I इस पुल के कारण अब तक बड़ी तादात में लोगो की मृत्यु हो चुकी है तथा ये खतरे का पुल बन गया हैI अत: इस पुल की इन खामियों को निकाल कर सुधारा जावे I
6 बीकानेर शहर की सबसे पुरानी समस्या है रेल फाटकों की समस्या जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने अनेको बार धरना प्रदर्शन किये है, प्रतिदिन अनेको बार रेल फाटक बंद होने से स्थानीय नागरिको को आवागमन में भयंकर परेशानी होती है I अत: रेल फाटकों की समस्या से जल्द निजाद दिलाई जाये l