Trending Now

बीकानेर-पीएम नरेंद्र मोदी के देशनोक दौरे व सभा के संबोधन की पूर्व संध्या पर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने प्रधानमंत्री मोदी से सात सवाल मीडिया के माध्यम से पूछे थे।जिनका पीएम मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि मुझे मेरे घर में नजरबन्द कर दिया गया।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि मेरे सात सवालों का जवाब देने के बजाय मुझे मेरे घर पर नजरबंद करना अलोकतांत्रिक तो है ही साथ ही तानाशाहीपूर्ण रवैया भी है। मेरे सवालों का जवाब देना तो दूर पीएम मोदी द्वारा पूरे भाषण में बीकानेर के लिए किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई। स्थानीय लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं करके आमजन को निराश ही किया है। सियाग के सात सवाल इस प्रकार से है:-
1-ऑपरेशन सिन्दूर –
ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना भारत पाक युद्ध में निर्णायक भूमिका पर पहुँच गई थी ऐसे में अमेरिका के दवाब में युद्ध विराम कर सेना का मनोबल तोड़ने की क्या मज़बूरी थी ? जवाब दे l
– मध्यप्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व मंत्री ने विवादित बयान देकर सेन्य अधिकारियों के विरुद्ध सेना व देश की जनता का अपमान क्यों किया, नेताओ के बिगड़े बोल से राष्ट्रीयता आहत हुई l ऐसे बयानवीरों के विरुद्ध शक्त कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?
– पहलगांव में 26 लोगो को आंतकवादियों ने मौत के घाट उतारा तब वहां पर 2000 से अधिक लोग मौजुद थे l जिम्मेदार अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?
2- -पहलगांव आतंकी हमला:-
पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही आतंकी गिरोह पिछले 18 महीनों में पूंछ, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था।
-पहलगांव हमले के आंतकवादियों के कितने सर काट कर भारत लाये गए ?
3-तिरंगे का अपमान –
आपकी पार्टी के विधायक बालमुकुन्दाचार्य द्वारा तिरंगे यात्रा के दौरान तिरंगे का अपमान किया l उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?
4-पाकिस्तान का पानी बंद करने पर –
अपने सिन्धु जल समझोता रद्द करके पाकिस्तान का पानी रोका था इससे पश्चिमी राजस्थान सहित बीकानेर के किसानों पानी मिलने की उम्मीद थी l मगर पेयजल के लिए भी लोग तरस रहे है l
5-किसानों पर –
किसान यूरिया की किल्लत,समर्थन मूल्य खरीद व उसमे हो रहे भ्रष्टाचार,सिंचाई पानी एवम् बिजली कटोती से जूझ रहा है l
6-कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार- राज्यभर में भूमाफिया, बजरीमाफिया, कब्ज़ामाफिया, चोरी,डकेती,बलात्कार,अपहरण आदि की घटनाओ में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है ।
7- स्थानीय मुद्दे –
A- देशनोक के फ्लाई ओवर निर्माण में कमियों के कारण अनेक दुर्घटनाओ में बड़ी तादात में लोगों की मौते हो चुकी l इस पुल का दुरस्तीकरण कब होगा ?
B- पलाना गाँव के किसानों से 1982 में अवाप्त की गयी कृषि भूमि का उपयोग आज तक सरकार नें कोयला खनन एवँ बिजली उत्पादन हेतु नहीं किया।
राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को भूमि वापस करने के फैसले को आज तक लागू क्यों नहीं किया गया?
C- बरसिंहसर स्थित भारत सरकार के उपक्रम एन.एल.सी.द्वारा सी एस आर फंड का उपयोग अन्य जिलों में क्यों हो रहा है l
D- बीकानेर जिले से सटे ग्राम उदयरामसर की सरकारी जमीन पर भूमाफियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है,जिनकी की प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है ।
E-बीकानेर शहर के गंदे पानी की निकासी वाले लगभग नालें सफाई के अभाव में जाम पड़े है। आये दिन सीवरेज ब्लॉक हो जाती है, जिसके कारण गंदा पानी सडको पर बहता है l इनकी सफाई कब होगी ?
F-शहर में रेलवे फाटकों की समस्या जस से तस बनी है जिसकी वजह से रोजाना दिन में कई बार सड़को पर जाम लगता है l इस समस्या का समाधान कब होगा ?

Author