Trending Now

बीकानेर,जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर दिनांक 16.01.2026 को दिये गये ज्ञापन में वर्णित मांगों की क्रियान्विती तथा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में बिना किसी ठोस कारण एवं विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म-7 जमा किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक भी जायज वोट कटने नहीं दिया जायेगा तथा कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ को जांच का निर्देश दे दिया गया हैं।

सियाग ने कहा कि फॉर्म- 6,7,8 की संकलित सूचियां उपलब्ध करवाई जावें, विशेषकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमा की गई फॉर्म न. 7 की सूचियों की प्रतियां उपलब्ध की जावें। साथ ही फर्जी व जाली हस्ताक्षर करने वालों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जावें। वोट काटे जाने की मनसा से जमा किए फार्माे की हैण्डराइटिंग व जाली/फर्जी हस्ताक्षरों की जाँच की जावें।

प्रतिनिधि मण्डल में जिला महासचिव (संगठन) प्रहलादसिंह मार्शल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा, प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू सहित अनेक पदाधिकारि शामिल रहें।

Author