Trending Now












बीकानेर,श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव 16 अप्रेल को मनाया जाएगा। घर-घर और मंदिरों में हनुमान मूर्तियों का अभिषेक, पूजन कर आरती की जाएगी। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मंदिरों में अलसुबह से देर रात तक दर्शन-पूजन का सिलसिला चलेगा। पाठ और हनुमान चालीसा के आयोजन होंगे। भजन कीर्तन व अनुष्ठान होंगे। मूर्तियों का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

पुष्करणा स्टेडियम के पीछे रघुनाथ मन्दिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सत्यनारायण कल्ला ने बताया कि दोपहर 12 बजे राम दरबार व हनुमानजी का अभिषेक पंडित महेंद्र व्यास के सानिध्य में कैलाश जोशी, किशोर ब्यास, भरत किराडू तथा वेदपाठी • ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा। सजावट का दायित्व मगन लाल सुथार, शिव दयाल स्वामी एवं शंकर सुथार तथ आशीष स्वामी को सौंपा गया है। समिति के सदस्य गौरीशंकर ओझा ने बताया कि शाम को आरती के बाद महा प्रसाद भी रखा गया है। इसमें महिलाओं के लिए बैठाने की अलग से व्यवस्था की जा रही है । वही बजरंग धोरा हनुमान मंदिर के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया मंदिर में विशेष पूजन श्रृंगार किया गया है मंदिर को भव्य तरह से सजाया गया है कल विशेष पूजा होगी।

रतन बिहारी पार्क के सामने बड़ा हनुमान मंदिर, पंचशती सर्कल स्थित ग्रेज्युएट हनुमान मंदिर, नत्थूसर गेट घाटी हरोलाई हनुमान मंदिर, बीके स्कूल के पास हनुमान मंदिर, मोहता चौक हनुमान मंदिर, तेलीवाडा चौक हनुमान मंदिर, शीतला गेट के बाहर पूनरासर हनुमान मंदिर, नत्थूसर गेट के बाहर हनुमान मंदिर, बजरंग धोरा हनुमान मंदिर, जूनागढ़ के पास हनुमान मंदिर, जूनागढ के सामने स्थित हनुमान मंदिर, पंचमुखा हनुमान मंदिर रानी बाजार सहित हनुमान मंदिरों में अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, आरती, पाठ, कीर्तन, जागरण आदि के आयोजन होंगे।

Author