
बीकानेर,विश्व के पंचम मूल जगतगुरु श्री कृपालु जी महाराज की जन्म शताब्दी पर 1922=2022 शरद पूर्णिमा समारोह के तहत दिनांक 25=9=2022 को श्री कृपालु जी महाराज की प्रमुख प्रचारिका डॉक्टर सुश्री ब्रिज भास्करि जी के मार्गदर्शन में दोपहर में शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो आचार्यों के चौक से 12 गुवाड़ नाथूसर गेट जस्सूसर गेट डागा चौक दाऊजी मंदिर,मोहता चौक से होती हुई वापस गंतव्य स्थान आचार्यों का चौक दफ्तरी गली पहुंच कर महा आरती की, शोभायात्रा के मार्ग में श्री कृपालु जी महाराज द्वारा रचित पद एवं भजनों की धुन पर लोग रसमय एवं भरपूर आनंद लेते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे तथा रास्ते में जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई और शोभा यात्रा का स्वागत किया,,