Trending Now

­

बीकानेर,प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याण के अवसर पर अखिल भारतीय मूर्ति पूजक युवक महासंघ की ओर से 22 मार्च 2025 को प्रातः 8:00 बजे श्री आदिश्वर जी मंदिर, कोचर पंच मंदिर , कोचरों का चौक , में भगवान का ‘ शांति धारा अभिषेक ‘ करके मनाया जाएगा । संस्था के उपाध्यक्ष मनोज कोचर नें बताया कि जड़ी बूटियां से युक्त जल से परमात्मा का अभिषेक किया जाएगा। जिसका विधि विधान सौरभ राखेचा पूर्ण करवाएंगे।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष नाहटा ने बताया कि आदिनाथ भगवान ने हजारों वर्ष पूर्व मनुष्य को असी मसी और कृषि का ज्ञान दिया जिससे मनुष्य में जीना सीखा।
अमित कोचर ने बताया कि अभिषेक के पश्चात ‘ शांति कलश ‘ तथा आरती की जाएगी।

Author