Trending Now







बीकानेर,क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर के तत्वाधान में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट ट्रेनिग के लिए शुक्रवार 20 दिसंबर को दोपहर 2 बजे आईएमए ऑफिस सादुल कॉलोनी में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में नर्सिंग स्टाफ तथा डॉक्टर्स को बायोमेडिकल वेस्ट के मैनेजमेंट के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यशाला में विशेष छूट योजना के तहत ऐसे हेल्थ केयर फैसिलिटी मंडल जो संचालन स्वीकृति के बाहर हैं उनके लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा ।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि विशेष छूट योजना के तहत पहली बार स्थापना स्वीकृति और संचालन स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे उद्योगों को पिछले वर्षों के लिए (जब उद्योग/संस्थान ने बिना स्थापना और संचालन स्वीकृति के अपना संचालन किया हो) बकाया शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी। योजना का उद्देश्य उद्योगों को स्वीकृति प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं पर्यावरणीय नियमों के अनुपालन को बढ़ावा देना हैं। इस कार्यशाला में ऐसे संस्थान के स्टाफ भी ट्रेनिंग ले सकते हैं।

Author