Trending Now












बीकानेर,शांति निकेतन, गंगाशहर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा गंगाशहर के मूल निवासी भारतीय प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती जयश्री भूरा, एडिशनल कलेक्टर बिलासपुर को गंगाशहर आने पर आज सम्मानित किया गया। समारोह में अपना उद्बोधन देते हुए सेवाकेन्द्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री कीर्तिलता जी ने कहा कि गुरूकृपा से व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है, साथ में परिवार का सहयोग तथा स्वयं की प्रतिभा का योग मिलता है। उच्च पद प्राप्त करने पर भी व्यक्ति को गुरू के नाम तथा प्राप्त संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक स्थिति में प्रामाणिकता व नैतिकता से कार्य करने की प्रेरणा दी। तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि श्रीमती भूरा गंगाशहर निवासी, छत्तीसगढ़ प्रवासी कमलादेवी- तोलारामजी की मालू की सुपुत्री तथा गंगाशहर निवासी , असम प्रवासी कंचनदेवी-मालचंद भूरा की पुत्रवधू है। उनके पति जयंत भूरा सीए हैं। श्रीमती भूरा बचपन से ही प्रतिभावान छात्रा रही है, कक्षा 10 वी में मेरिट में स्थान तथा बी.एस.सी. में गोल्ड मेडलिस्ट है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयश्री भूरा ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर हूं उसमें पूज्य गुरूदेव का आशीर्वाद, परिवार तथा ससुराल से मिले स्वस्थ वातावरण का ही प्रभाव है। सर्वप्रथम माता-पिता ने लड़के-लड़की को समान अवसर प्रदान कर मुझे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विवाह के पश्चात् ससुराल में सभी ने पढाई जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया।

तेरापंथी महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़ ने जयश्री भूरा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसे  निर्णायक पदों पर देखकर समाज को गर्व होता है। ऐसे व्यक्तियों का व्यक्तित्व नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य करता है। महिला मंडल अध्यक्ष  ममता रांका ने कहा कि आपके आईएएस बनने पर गंगाशहर में खुशी की लहर छा गई। युवक परिषद् मंत्री देवेन्द्र डागा ने कहा कि आपका सम्मान एक व्यक्ति का सम्मान नहीं है, वरन् यह पूरे परिवार का सम्मान है। श्रीमती जयश्री भूरा के ससुर मालचंद भूरा ने भी अपने विचार रखे, उन्होंने उनके समाज व धर्मसंघ से जुड़े होने के बारे में बताया। महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, मंत्री कविता चोपड़ा  ने माला व जैन पताका तथा सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, सहमंत्री पवन छाजेड़ ने साहित्य भेंट करके  जयश्री भूरा का सम्मान किया

Author