
बीकानेर,देश के साथ पूरे प्रदेश में आज नव वर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बीच जयपुर के बाइक राइडर्स ग्रुप के युवाओं ने पश्चिमी राजस्थान की सरहद के पास लोंगेवाला में सेना के जवानों के साथ नव वर्ष का उत्सव मनाने का बीड़ा उठाया है। यह युवा जयपुर से लोंगेवाला तक 800 किलोमीटर की यात्रा अपनी बाइक्स पर कर रहे है।आरबीबी बाइक राइडर्स के 13 युवाओं का यह ग्रुप बीकानेर पहुंचा जहां जयपुर श्रीगंगानगर बाईपास पर बीकाणा रिसोर्ट में सभी राइडर्स का स्वागत किया गया। ग्रुप लीडर अमित सिंह ने बताया कि वह पिछले 3 साल से इसी तरह नववर्ष सेना के जवानों के साथ मनाते हैं और देश के लोगों को सेना का सम्मान करने का संदेश देते हैं। वही बीकाणा रिसोर्ट के एस राठौड़ ने बताया कि हर वर्ष यह दल उनके रिसोर्ट में रुकता है। वह इनके हौसले की दाद देते हैं और सेना के प्रति इनके जज्बे और प्रेम को सलाम करते हैं।