Trending Now












बीकानेर,रंगमंच और नाट्य लेखन में बीकानेर के लेखक और कलाकार समय समय पर अपनी विशिष्ट योग्यता का परिचय राष्ट्रीय स्तर पर देते रहें हैं । पहली बार राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित पूर्णाकी नाट्य लेखन प्रतियोगिता में बीकानेर के सुप्रसिद्ध नाट्य लेखक और रंगकर्मी विजय कुमार शर्मा का लिखा नाटक “बंशी रैन बसेरा” को दूसरा स्थान हासिल हुआ है । वहीं वरिष्ठ रंगकर्मी और लेखक इकबाल हुसैन के नाटक “दरारें यकीन की” को सांत्वना पुरस्कार मिला है। सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया की

नाटक “लखटकिया हाथी “के लिए विजय कुमार शर्मा को राष्ट्रीय साहित्य एवं कला परिषद नई दिल्ली का राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित मोहन राकेश सम्मान मिल चुका है । जवाहर कला केंद्र जयपुर द्वारा समय समय पर आयोजित पूर्णांकि एवं लघु नाटक प्रतियोगिताओं में अनेक बार विजय कुमारशर्मा के लिखित नाटक प्रमुख स्थान और पुरस्कार हासिल करते रहें है। विजय कुमार शर्मा और इकबाल हुसैन द्वारा बीकानेर के लिए हासिल उपलब्धि के लिए वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर , जीत सिंह , रामसहाय हर्ष , राजेंद्र जोशी , संजय जनागल , जुबैर इक़बाल,गुलाम मोहियुद्दीन माहिर, lविकास शर्मा, रोहित बोड़ा, रंगकर्मी भरत सिंह राजपुरोहित, मंजू लता रकावत ,मदन मारु, मोहम्मद शरीफ गौरी ,शैलेंद्र सिंह, कासिम बीकानेरी ,इसरार हसन कादरी, अब्दुल रऊफ राठोड़ , इमरोज़ नदीम , अरमान नदीम , एडवोकेट शमशाद अली ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की हैं ।

Author