Trending Now












बीकानेर,राजस्थान हाईकोर्ट की एलडीसी परीक्षा का नतीजा रविवार शाम को जारी हुआ। इस परीक्षा में यूं तो सैकड़ों युवाओं ने सफलता हासिल की है लेकिन बीकानेर से जुड़वां भाईयों की जोड़ी की सफलता काफी रोमांचित कर रही है। दोनों भाइयों के बीच उम्र में महज पांच मिनट का अंतराल है। इसी तरह एक भाई ने 61वीं और दूसरे ने 62वीं रैंक हासिल की है।बीकानेर शहर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी दोनों भाइयो के नाम हैं अजय व्यास और विजय व्यास। इन दोनों का जन्म एक जनवरी 1995 को हुआ था। मतलब यह कि 1995 में नववर्ष के पहले दिन दोनों भाई घर में खुशियों के रूप में आए। अब 28 साल बाद दोनों ने एक साथ लगभग एक ही रैंक पर, एक ही परीक्षा में सफल होकर घरवालों की खुशी कई गुना बढ़ाई है। हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की जारी सूची देखें तो इसमें 61वें नंबर वाले विजय व्यास ने 262.8001294 मार्क्स हासिल किए हैं। स्पीड और एफिसिएंसी टेस्ट आदि मिलाकर औसत नंबर 341.5101294 हैं।इनका रोल नंबर 163528 हैं। साथ ही ईडब्ल्यूएस कैटेगरी है। इसी तरह 62 वें नंबर पर रहे अजय व्यास के रोल नंबर 165674 है और सामान्य श्रेणी में है। इन्होंने 253.1819645 मार्क्स हासिल किए हैं। इससे इतर सभी मिलाकर औसत नंबर 341.3736311 है। मतलब यह कि दोनों भाइयों के बीच औसत नंबर में फर्क नहीं के बराबर है।

एक भाई एम, दूसरा एम कॉम, चार साल पहले हुई पिता की मौत:अजय-विजय व्यास दोनों भाइयों में से एक ने एमए किया और दूसरे ने एम.कॉम। मतलब पढ़ाई एक साथ, एक जैसी नहीं की। बकौल अजय, दोनों ने पहली बार ही एक जैसी परीक्षा एक साथ दी थी। दोनों का सलेक्शन हो गया। अजय की माता मायादेवी गृहिणी है जबकि पिता रामरतन व्यास सरकारी सेवा में थे। चार साल पहले उनका स्वर्गवास हो गया। ये दोनों रंगकर्मी और लेखक नवल व्यास के छोटे भाई हैं ।

Author