बीकानेर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए केईएम रोड से कोटगेट तथा सट्टा बाजार से कोटगेट के मार्गों पर प्रायोगिक रूप से एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू की गई है ताकि मुख्य बाजार स्थित रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से लोगो को निजात दिलाई जा सके। आज इस व्यवस्था का संम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन,जिला कलक्टर भगवती प्रशादकलाल,एसपी योगेश यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी ने निरीक्षण किया।
https://youtu.be/BRsFaAdI_LI
इस दौरान व्यापारियों ने अधिकारियों से कहा कि गाड़ियों की पार्किंग ना करने देने की वजह से ग्राहक रुक नही पा रहे है जससे उनके व्यपार पर असर हो रहा है। संम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि रोड हमेशा ही खुला रहना चाहिए ताकि ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम ना आये दूसरे शहरों में आप कही भी जाकर देखेंगे तो पहले लोग अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करके आते है फिर खरीदारी करते है। बीकानेर में पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। जल्द ही पार्किग की समस्या का समाधान किया जाएगा।