Trending Now


 

 

बीकानेर,यूपीएससी में देशभर में 96 वीं रैंक हासिल कर आईपीएस के रूप में चयनित हुए बीकानेर के लाडले आदित्य आचार्य का मजदूर व कर्मचारी महासंघो तथा सर्व समाज मित्र मंडल द्वारा भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। स्थानीय धरणीधर सभागार में आयोजित समारोह में राजस्थान राज्य कर्मचारी बेरोजगार मजदूर महासंघ, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, प्रदेश जलदाय कर्मचारी महासंघ, सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ और सर्व समाज मित्र मंडल के बैनर तले अभिनंदन पत्र व पुष्प मालाओं से आदित्य आचार्य का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, रामकिशन आचार्य, लक्ष्मी नारायण व्यास व देवेंद्र व्यास ने आदित्य की सफलता को समाज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व कर्मचारी नेता जुगल किशोर जोशी तथा पूर्व महामंत्री बृजराज आचार्य ने आदित्य के साथ पूरे परिवार द्वारा तय किए गए सफर का उल्लेख किया। नागरिक अभिनंदन करने वालों में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त सहायक निदेशक जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष, मधु कुमार आचार्य, डॉ विजय शंकर पुरोहित, भास्कर आचार्य, अख्तर अली, अशोक पुरोहित, राजीव लोचन व्यास, अनुभव व्यास, अल्ताफ अली, स्नेह राज सांखला, सुरेंद्र देवड़ा, विजय सिंह शेखावत, राजकुमार मारू, अशोक रंगा, आनंद जोशी, पन्नालाल स्वामी, हरिराम तिवारी, दुर्गादास आचार्य, मोहित सेवग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रविंद्र हर्ष ने बताया कि आचार्य का विश्वास था कि वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को करेक् करेगा, उसका विश्वास आज साकार हुआ। इस अवसर पर आदित्य के पिता अमित आचार्य, विनोद हर्ष, योगेश आचार्य, विहान आचार्य सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं : आदित्य आचार्य
आईपीएस प्रशिक्षण से पूर्व निज शहर में मिले सम्मान और प्रेम से अभिभूत आदित्य आचार्य ने सभी बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए अपने संबोधन में अपनी बीकानेर की जड़ों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं रहता। सही रणनीति, सकारात्मक सोच और नियमित अध्ययन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे बीकानेर के होनहार विद्यार्थियों के मोटिवेशन से लेकर मार्गदर्शन तक किसी भी प्रकार के योगदान हेतु तत्पर रहेंगे और देश सेवा के मिले इस अवसर को संपूर्ण निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे।

Author