
बीकानेर-बीकानेर की प्रमुख समाजसेवी महिला नेत्री कामिनी विमल भोजक को बंगलौर के पांच सितारा होटल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में महिला उत्थान और समाजसेवा के लिए “*समाज गौरव*” सम्मान से सम्मानित किया गया
अखिल भारतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक सुनील शर्मा ने उनको सम्मानित करते हुए कहा कि मातृ शक्ति है किसी कार्य को पकड़ती है तो पूरा करके ही दिखलाती है और आज के दौर में समाज में पिछड़ों के प्रति सजग रहकर कार्य करना अपने आप में मिशाल है
संपूर्ण भारत वर्ष से आए प्रतिनिधिमंडल को और सुनील शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा कि उनके जीवन का ध्येय है हर जरूरतमंद को उसका हक दिलाना और उसकी सहायता करना आप सभी के आशीर्वाद से लगातार ये कार्य चलता रहेगा कामिनी विमल भोजक के सम्मानित होने पर बीकानेर समाज ने प्रसन्नता व्यक्त की है