Trending Now












बीकानेर,/अजमेर की राजकीय रेलवे पुलिस ने चैकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए बीकानेर के एक युवक को 14 किलो चांदी के जेवरात सहित पकड़ा है। युवक बीकानेर के कालू – लूणकरणसर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने शांतिभंग में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अजमेर जीआरपी थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नंबर 4…5 पर कालू, लूणकरणसर बीकानेर निवासी राकेश सारस्वत (26) पुत्र बजरंगलाल को संदिग्ध मानकर पकड़ा। पूछताछ कर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो करीब 14 किलो चांदी पकड़ी। इतनी बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात की जब पुलिस ने उससे बिल व अन्य दस्तावेज की जानकारी जुटानी चाही तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस ने चांदी जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाया था और किसको देने वाला था ।
रेलवे स्टेशन पर चांदी के जेवरात सहित युवक को पकड़ने वाली टीम में जीआरपी थानाधिकारी पुष्पा कसोटिया, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, दिनेश महावर, डीएसटी टीम के कांस्टेबल भंवरलाल, मानसिंह व भंवर विक्रम शामिल थे ।

Author