
बीकानेर के वरिष्ठतम शिक्षाविद् 90 वर्षीय महेश स्वरूप भटनागर का आज प्रातः स्वर्गवास हो गया । सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी समिति में गत 25 वर्षो से अधिक समय से संपादन का कार्य कर रहे थे । शिक्षक रहते हुए 60 के दशक में बीकानेर की फोर्ट स्कूल में विज्ञान मेले का अभूतपर्व आयोजन करने वाले भटनागर संवित् सोमगिरिजी महाराज, डा. एच के गांधी, डा. हेमचंन्द्र सक्सेना के शिक्षक रहे । लेखन कार्य से जुड़े रहते हुए अनेक संस्थाओं के साथ कार्य किया । परदेसियों के बगीची में आज शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया । लोकतंत्र के सजग प्रहरी ने एक दिन पूर्व ही मतदान किया था । मुखाग्नि उनके पुत्र सोमेश भटनागर, भतीजे राकेश भटनागर व नीरज भटनागर ने दी । रानी बाजार मोहल्ला समिति के वरिष्ठतम सम्मानित सदस्य महेश स्वरूप भटनागर की अंतिम यात्रा शिक्षाविद् शिवनाम सिंह, इन्द्रजीत, आर के शर्मा, गिरीश खत्री, पृथ्वीसिंह राठौड़, नंदकिशोर पारीक, नितिन जैन, विनोद भटनागर, उमेश सिसोदिया, नरेश रेवड़ी, तिलक झाम्ब, रमेश शुक्ला, बृजबिहारी सोनी, अरूण भदानिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।