बीकानेर– अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली महारैल्ली को लेकर बीकानेर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी कप्तान खुविंद्र सिंह आज बीकानेर में सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से बैठक कर रैल्ली हेतु कांग्रेस के आलाकमान के निर्देशो से अवगत करवाते हुए सबकी भूमिका तय की
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि जयपुर रैल्ली ऐतिहासिक होने जा रही है और पूरे देश कि निगाह राजस्थान की तरफ है और पहली बार देहली से बाहर होने वाले इस बड़े आयोजन में बीकानेर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है इसलिए हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिकतम से अधिकतम लोगो को।जयपुर लाने का कार्य करे
खविंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह आज देश का आमजन त्रस्त है उसकी सीधी निगाह कांग्रेस पर जाती है क्योकि वो जानता है कि आम आदमी की आवाज बनकर उनके हक के लिए लड़ने का मादा अगर किसी मे है तो मात्र कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार में है और बीते 9 सालों से ठगा जा रहा देश का आम आदमी अब खुले मन से चाहता है कि केंद्र की अलोकतांत्रिक मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस बिगुल फूंके जनता आशीर्वाद देने को आतुर खड़ी है
राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि देश मे शासन कर रही भाजपा सरकार अपने नैतिक दायित्वों से विमुख हो चुकी है आम आदमी को राहत मिल सके उसको उसकी जेब के अनुरूप जीवन यापन की सुविधा मिल सके उसके लिए अब वो मानने लगा है कि कांग्रेस पार्टी ही उसके इन सपनो को पूरा कर सके
डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर पश्चिम की जनता को जयपुर में कोई तकलीफ ना हो उसके लिए वे सभी इंतज़ाम करने की जिमेददारी लेते है आप सभी कार्यकर्ताओ की जिमेददारी है कि आप अपने अपने वार्डो से अधिक लोगो को जयपुर लेकर चले
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि जयपुर रैल्ली को लेकर लगातार मुख्यमंत्री जी और प्रदेश अध्यक्ष जी के फोन आ रहे है आप भी यहां आए है में बीकानेर के दोनों विधानसभा के प्रत्येक कार्यकर्ता की कर्मठता के आधार पर आपको यकीन दिलाता हूं कि बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारो ब्लाकों से जत्थे के रूप लोग जयपुर आएंगे
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि जयपुर रैल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी और राजस्थान सरकार का यह मानना है कि आम आदमी की आवाज को बुलंद करने में कांग्रेस के इस महायज्ञ में बूथ स्तर पर लोगो जयपुर पहुंचे इसके लिए प्रयास हो
प्रभारी के समक्ष पीसीसी सदस्य सोहन चौधरी,मकसूद अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, कन्हैयालाल कल्ला सुमित कोचर,रमजानअली कच्छावा मगन लाल पणेचा गुलाम मुस्तफा श्री लाल व्यास,अब्दुल मजीद खोखर हारून राठौड़,जावेद परिहार, दिलीप बांठिया, किसनलाल इनखिया सुनीता गौड़, मासूक अहमद अरविंद मिढा, चित्रेश गहलोत, शिवशंकर बिस्सा, अभिषेक गहलोत, विक्की चढ़ा,मुकेश राजस्थानी, धनपत चायल देवेंद्र बिस्सा ताहिर हसन कादरी मुमताज़ शेख राजेश दाधीच अनवर अजमेरी हबीबा चौधरी आशा देवी स्वामी हजारीमल देवड़ा आदर्श शर्मा वसीम फिरोज अब्बासी यूनिस अली चंद्रशेखर चावरिया अब्दुल रहमान लोडरा सहजाद खान निर्लमला बल्वेश चावरिया किशनलाल इनखिया पप्पू गुर्जर तोलाराम सियाग शांतिलाल मोदी सुभाष स्वामी रवि पारीक
राहुल जादुसांगत साजिद सुलेमानी मोहहमद असलम गिरिराज सेवग,लालचंद गहलोत शांतिलाल सेठिया विकास तवर सांगिलाल वर्मा,राईस अली,डॉ मिर्जा हैदर बेग,आंनद जोशी नवरत्न व्यास, सुखदेव नाथ ललित तेजस्वी दुर्गादास छंगाणी किशन तंवर मनोज किराडू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे