
बीकानेर। राज्य सरकार ने पिछले दिनों प्रदेशभर में आला अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद बुधवार को बीकानेर से रिक्त हुए दोनों पदों पर अधिकारियों ने ज्वाइन कर लिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने बीकानेर के बजाय सीधे जयपुर के समन्वय कक्ष में ही कार्यभार संभाला है जबकि बीकानेर के नए एसपी योगेश यादव बीकानेर आते ही उनको सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात की पुलिस अधिकारियों ने उनका वेलकम किया बाद मैं एसपी ने कार्यभार संभालते ही कानून व्यवस्था की समीक्षा। उन्होंने पत्रकार वार्ता में खनन से जुड़े एक सवाल पर कहा कि ये अकेले पुलिस विभाग का काम नहीं है, हम सभी विभागों से समन्वय करके काम करेंगे।पत्रकारों के साथ बातचीत में यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था को कायम रखना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सबसे पहले सभी जिम्मेदार अधिकारियों से कानून व्यवस्था का फीड बेक लिया जायेगा। जहां कमी नजर आएगी, उसके लिए एक्शन प्लान बनाया जायेगा। इसी एक्शन प्लान को तरीके से लागू करवाने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी। यादव ने बताया कि वो स्वयं एटीएस में रहे हैं, ऐसे में बॉर्डर एरिया की गंभीरता से वाकिफ हूं। बाहर से आने वाले अपराधियों के बारे में उन्हेांने कहा कि किसी को नहीं बख्शा जायेगा। अपराधी की धरपकड़ में बढ़ोतरी होगी। खनन से जुड़े मुद्दे पर कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। खान विभाग सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। ये अकेले पुलिस का काम नहीं है।उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी कार्यमुक्त हो गए हैं। उनकी जगह अब 2013 के बैच के कानाराम ने ली है। बुधवार को जयपुर में प्रारम्भिक शिक्षा से जुड़ी एक मीटिंग के कारण कार्यभार भी वहीं ग्रहण कर लिया। इस मौके पर सौरभ स्वामी भी उपस्थित रहे।